भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धोती / भोला पंडित प्रणयी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
धोती ख़ादी की हो
या अहमदाबादवाली मिलों की
बारह हाथ की धोतियाँ
सभी पसंद करते हैं
और उसे पहन
अपनी धोती
आसमान में फहराते हैं-
यह भारतीय पोशाक का
प्रतीक जो है ।
लेकिन-
कुछ लोग
धोती पहनना नहीं जानते,
वह उसे घुटनों से ऊपर ही
कमर में लपेटे
अपने व्यक्तित्व को
सिमटा लेते हैं ।
यद्यपि आए दिन
धोती की परिभाषा बदल गई है
तथापि, आज के नेताओं का
धोती-फाड़ प्रदर्शन
तो आप देख ही रहे हैं !