भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धो कर / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धो कर स्वच्छ किये रखता हूँ
मैं अपने प्रत्येक अंग को प्रतिदिन
इस प्रत्याशा में कि न जाने
कब किस झड़प के बाद अचानक
उमड़े उच्छृंखल प्यार तुम्हारा
और न जाने
इनमें से कब
किस-किस की किस्मत खुल जाए-
मिल जाए वरदान तुम्हारी
दृष्टि, स्पर्श, चुम्बन का।