नई हर शै पे ऐसे आशना है
नई औरत पे जैसे दिल फ़िदा है
वो इक अल्सेशियन है बॉस का जो
रकीबों को लपक कर काटता है
कयामत है कि बारिश है, हमें क्या
कि किस बस्ती का क्या-क्या बह गया है
मियाँ हम ही तो हैं वो सर्वहारा
जिन्हें हमदर्द लीडर ने ठगा है
खदेड़ा था जिसे जन्नत से इक दिन
वही दिल आज सम्मानित हुआ है
वो इन्टरनेट, ये टी०वी० के चैनल
जवाँ मन ईडियट-सा देखता है
वो साधु है तो क्यूँ गाहे-बगाहे
तराने औरतों के छेडता है ?
ये अय्याशी, ये दारू और रिश्वत
यही तो जीनियस का रास्ता है !
लिए तलवार टूटी हाथ में, दिल
समूचे आस्माँ से लड रहा है