Last modified on 21 दिसम्बर 2014, at 13:17

नए मकाँ में अक़ीदे की कोई जा ही नहीं / मज़हर इमाम

नए मकाँ में अक़ीदे की कोई जा ही नहीं
ख़ुदा तो है प कहीं बंदा-ए-ख़ुदा ही नहीं

भरोसा यूँ तो बहुत था मगर दुआ के लिए
जो हाथ हम ने उठाया तो वो उठा ही नहीं

हर एक शक़्स यहाँ अपने-आप में गुम है
किसी से हाथ मिलाने का फ़ायदा ही नहीं

लहू-लुहान है जो भी उधर से आया है
मगर ये मैं कि जो उस राह तक गया ही नहीं

दयार-ए-ख़्वाब है आओ यही क़याम करें
यहाँ से यूँ भी निकलने का रास्ता ही नहीं