भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नए मिज़ाज के माली ने तल्ख़ियाँ रख दीं / ज्ञान प्रकाश विवेक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नए मिज़ाज के माली ने तल्ख़ियाँ रख दीं
गुलों के सामने पत्थर की तितलियाँ रख दीं

तुम्हारी मसलेहत का शुक्रिया अदा साहब!
कि तुमने प्यार के रिश्तों में गिनतियाँ रख दीं

वो शख़्स हँसता रहा जितनी देर मुझसे मिला
बस एक अश्क ने सारी कहानियाँ रख दीं

हमें बुलन्दियों के ख़्वाब देने वालों ने-
हमारे सामने पानी की सीढ़ियाँ रख दीं

सहानुभूतियों का जश्न यूँ मनाया गया
यतीमख़ाने में लोगों ने टाफ़ियाँ रख दीं.