भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नगर में शोर भारी है न जाने किनकी शादी है / बुन्देली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नगर में शोर भारी है न जाने किनकी शादी है।
बना के आजुल से पूछों बना की आजी सें पूछो
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे नाती की शादी है। नगर में शोर...
बना के बाबुल से पूछों बना की मैया सें पूछों
उन्होंने हँस के फरमाया हमारे बेटे की शादी है। नगर में...
बना के काकुल से पूछों बना की काकी सें पूछो
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे भतीजे की शादी है।