Last modified on 11 मार्च 2015, at 11:51

नगर में शोर भारी है न जाने किनकी शादी है / बुन्देली

नगर में शोर भारी है न जाने किनकी शादी है।
बना के आजुल से पूछों बना की आजी सें पूछो
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे नाती की शादी है। नगर में शोर...
बना के बाबुल से पूछों बना की मैया सें पूछों
उन्होंने हँस के फरमाया हमारे बेटे की शादी है। नगर में...
बना के काकुल से पूछों बना की काकी सें पूछो
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे भतीजे की शादी है।