मेरे लिये पहाड़
अकेलेपन में डूबा है ।
मुझे नींद नहीं आती
पहाड़ सोचता है ।
पहाड़ की नज़र में
मैं
होश खो चुका हूँ ।
मेरी नज़र में
पहाड़
भूखा है ।
पहाड़ को लगता है
मैं उस तक पहुँच नहीं सकता ।
मुझे लगता है
पहाड़ मुझ तक आ नहीं सकता ।
जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य