भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नज़रों से मेरी खुद को बचाले कैसे / जाँ निसार अख़्तर
Kavita Kosh से
नज़रों से मेरी खुद को बचाले कैसे
खुलते हुए सीने को छुपाले कैसे
आटे में सने हुए हैं दोनों ही हाथ
आँचल जो सँभाले तो सँभाले कैसे