Last modified on 19 अक्टूबर 2009, at 18:43

नज़रों से मेरी खुद को बचाले कैसे / जाँ निसार अख़्तर

नज़रों से मेरी खुद को बचाले कैसे
खुलते हुए सीने को छुपाले कैसे

आटे में सने हुए हैं दोनों ही हाथ
आँचल जो सँभाले तो सँभाले कैसे