भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नज़र उल्फ़त भरी अक्सर ग़ज़ब सौगात करती है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
नज़र उल्फ़त भरी अक़्सर ग़ज़ब सौगात करती है
मिलन की रात शीतल चाँदनी को मात करती है
हवा जब इश्क़ की चलती निगाहें शर्म से झुकतीं
रहें खामोश लब ग़र तो नजर भी बात करती है
कभी जब खेत पर दिल के पड़ा हो हिज्र का सूखा
निगाहे इश्क उल्फ़त की अजब बरसात करती है
लबों पर हो तबस्सुम किन्तु कुछ कहना भी हो मुश्किल
छलक कर आँख तब ज़ाहिर दिली जज़्बात करती है
अजब है खेल किस्मत का ख़ुदा के इक इशारे पर
कभी ग़म तो कभी खुशियाँ हमें सौग़ात करती है