भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नज़र में ख़्वाब की दुनियाँ बसाये फिरते हैं / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
नज़र में ख़्वाब की दुनियाँ बसाये फिरते हैं
सभी से दर्द को अपने छुपाये फिरते हैं
हमें जो प्यार की दौलत खुदा ने है बख़्शी
उसे जमाने में हम भी लुटाये फिरते हैं
दिया था जख़्म जो तुमने हमें जुदा हो कर
वो दर्द अब भी जिगर में दबाये फिरते हैं
गुनाह लोग हैं कहने लगे मुहब्बत को
उसी गुनाह का परचम उठाये फिरते हैं
अँधेरी राह न बन जाये किसी की दुश्मन
इसी से राह में शम्मा जलाये फिरते हैं
फ़िज़ाएँ गाने लगीं गीत फिर मसर्रत के
किसी की याद लिये गुनगुनाये फिरते हैं
सियासतों की अजब बात है जमाने में
ये नफरतों की अगन को बढाये फिरते हैं