भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदियाँ / आरसी चौहान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदियाँ पवित्र धागा हैं
पृथ्वी पर

जो बँधी हैं
सभ्यताओं की कलाई पर
रक्षासूत्र की तरह

इनका सूख जाना
किसी सभ्यता का मर जाना है।