Last modified on 9 जनवरी 2011, at 10:19

नदी-धूप से मिलने / केदारनाथ अग्रवाल

मैं जा रहा हूँ अपनी नदी से मिलने
सीढ़ियों से उतर गई नीचे
भूमि पर लेटी धूप से मिलने

रचनाकाल: ३०-०७-१९६१