भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी-समन्दर / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदियाँ
नदियाँ हैं
और बताती भी हैं
कि वे नदियाँ हैं

तो
समन्दर को
किस बात का जौम है
क्यूँ नहीं बताता
वह वाकई समन्दर है

क्यूँ नहीं वह
शान्त कल-कल
निर्मल मीठा नदी-सा

क्यूँ है
हर पल
खारा ही खारा

दहाड़ता
सुनामियों
प्रलय की
संभावनाओं से भरा