भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी उदास है / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आजकल वह
एक उदास नदी बनी हुई है
वैसे ही जैसे कभी
ककड़ी बनी
अपने पिता के खेत में लगी थी
जिसे देखकर हर राह चलते के मुँह में
पानी आ जाता था

अपनी ही उमंग में
नाचती-कूदती-फिरती यहाँ-वहाँ
अचानक वह बाँध बन गई

कभी पेड़ बनकर
उन बादलों का इन्तज़ार करती रह गई
जो पिछली बार बरसने से पहले
फिर-फिर आने का वादा कर गए थे
 
ऐसे समय में जबकि
सब कुछ मिल जाता है डिब्बा-बन्द
एक नदी का उदास होना
बहुत बड़ी बात नहीं समझी जाती।