भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी एक गीत है, समुद्र एक धुन / राकेश पाठक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदी एक गीत है
समुद्र एक धुन
नदी के गीत को
कौन लेगा सुन ??

नदी एक शोर है
समुद्र उसका जोर
जोर के इस शोर से
कैसे होगी भोर ???

नदी एक धार है
समुद्र है हाहाकार
नदी के इस धार को
कौन करेगा कुंद ???

नदी एक रिश्ता है
समुद्र परिवार
नदी के इस रिश्ते से
कौन पायेगा पार ???

नदी एक गाँव है
समुद्र संसार
नदी के इस गाँव का
कौन है पालनहार ??

नदी एक सदी है
समुद्र सहष्ट्रसार
नदी की इस सदी का
कौन ढ़ोयेगा भार ??

नदी एक गति है
समुद्र उसकी चाल
नदी की इस गति का
कौन है भवतार ???

नदी एक नाव है
समुद्र पतवार
नदी की इस नाव से
कौन जायेगा पार ???

नदी एक व्याधि है
समुद्र बीमार
नदी की इस व्याधि का
कौन है तारणहार ??

नदी एक गर्व है
समुद्र अभिमान
नदी के इस गर्व का
कौन करे सम्मान ??

नदी एक दुःख है
समुद्र रुदन
नदी के इस दुःख का
कौन करे शमन??

नदी एक हँसी है
समुद्र अट्टहास !!
नदी की इस हँसी का
कौन करे उपहास ??


नदी एक पर्व है
समुद्र त्योहार
नदी के इस पर्व का
कौन करे श्रृंगार ???


नदी एक शील है
समुद्र अनुशील
नदी के इस शील का
कौन बनेगा भील ??

नदी एक पर्वत है
समुद्र मंदार
नदी के इस पर्वत का
कौन है साझेदार ??

नदी एक रास्ता है
समुद्र मुकाम
नदी के इस रास्ते को
कौन देगा नाम ??

नदी एक सुबह है
समुद्र है शाम
नदी की इस सुबह का
कौन सा इंतकाम ??

नदी एक ज्योति है
समुद्र प्रकाश
नदी की इस ज्योति को
कौन दे अवकाश ??

नदी एक स्त्री हैं
समुद्र उसका दास
नदी की इस स्त्री का
कौन बने आकाश ??

नदी एक पतझड़ है
समुद्र वसंत
नदी के पतझड़ का
कौन करेगा अंत ??

नदी एक कवि है
समुद्र उसका प्यार
नदी के इस कवि को
कौन दे उपहार ??

नदी एक मौज़ है
समुद्र मौत
नदी की इस मौज का
कौन बना श्रोत ??

नदी रूद्र है
समुद्र रुद्राक्ष
नदी के इस रूद्र का
कौन नटराज ??

नदी एक जख्म है
समुद्र है मवाद
नदी के इस जख्म का
कौन करे इलाज़ ??

नदी एक द्वेष है
समुद्र आक्रो
नदी के इस द्वेष को
कौन हरेगा रोज ??

नदी आकाश है
समुद्र है अनंत
नदी के इस आकाश का
क्यूँ भला हो अंत ??

नदी एक हार है
समुद्र उसकी जीत
नदी की इस हार को
कौन करे विपरीत !!