भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी का यह गीत होना / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाँ, सुनें तो
यह नदी फिर
गीत मीठे गा रही है

नदी का यह गीत होना
सृष्टि का ऋतु-पर्व होना है
नेह-जल से चर-अचर
सारी दिशाओं को भिगोना है

हाँ, सुनें तो
नदी बरखा-राग से
आकाश को नहला रही है

गुनगुनाती नदी यह
हर साँस में चुपचाप बहती है
राख की पगडंडियों से
जन्म का इतिहास कहती है

हाँ, सुनें तो
बाँसुरी की धुन सुरीली
इसी से तो आ रही है

गीत जब होती नदी है
देवता भी मंत्र गाते हैं
रात भर आकाशगंगा में
भोर के सपने नहाते हैं

हाँ, सुनें तो
नदी के सँग साँस भी यह
गीत-कसमें खा रही है