Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 18:14

नदी की धार-सी संवेदनाएँ (नवगीत) / रोहित रूसिया

घट रही हैं
अब नदी की धार-सी
संवेदनाएँ

पेड़ कब से
तक रहा
पंछी घरों को
लौट आयें
और फिर
अपनी उड़ानों की खबर
हमको सुनाएँ
अनकहे से शब्द में
फिर कर रही आगाह
क्या सारी दिशाएँ

घट रही हैं
अब नदी की धार-सी
संवेदनाएँ

हाट बस
आडम्बरों के
दीखते
जिस ओर जाएँ
रक्त रंजित हो चली हैं
नेह की
सारी ऋचाएँ
रोक दो,
जिस ओर से भी आ रहीं
ज़हरीली हवाएँ

घट रही हैं
अब नदी की धार-सी
संवेदनाएँ