भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी की यात्रा / नीरजा हेमेन्द्र
Kavita Kosh से
कोहरे को चीर कर
दृष्टिगत् होते
उबड़-खाबड़/पथरीले
ये चिर परिचित पथ
स्नेह-रिक्त पाषाण/निष्ठुर
रौंदती है
सरस्वती, अब सुरसतिया नही रही
लहराती पताकाओं, बैनरों के
छद्म शब्द
शब्दों के अर्थ, बुने जाल
वह भाँप लेती है
सिहरती है, लरजती है
दृढ़ निश्चय
मार्ग से न डिगने का
सरस्वती होती सुरसतिया
पहाड़ी नदी-सी
मार्ग में आये पत्थरों को
लुढ़काती बहाती
नये मार्ग का सृजन
निरन्तरता... अबाध...
ये यात्रा है पहाड़ी नदी की
अन्तहीन
ध्वनि कल... कल... कल...