भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी की रेत / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हम नदी की
 रेत हैं
यूँ मत उछालो,
बह न जाएँ
धार में
हमको सँभालो ।
पत्थरों से
चूर होकर हम बने
घाटियाँ भी
अनगिनत हैं
पार की,
गर्त में गोते लगा
और डूबे,
राह पकड़ी है
कभी मझधार की।
हाथ पकड़ो प्यार से
हमको निकालो।
कुछ न होगा
पास तब हम रहेंगे
बीती हुई
याद आएगी कथा
साथ देती
दूर तक
 मुस्कान कब
साथ देती
है अकेली ही व्यथा
हो सके तो
हमको हृदय से लगा लो।
-0-