भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी कोलाक्रेक / पुष्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिारामारिबो के
योहान आदोल्फ पैंगल ल्यूहाफ्त
ज़ंदरेई हवाई अडडे के निकट
बहती हुई निमर्ल नदी
पीती है - पत्तों से काफी

काफी के पौधों से
झरे हुए पत्ते आैर बीज
डूबते आैर घुलते हैं
नदी-देह में
पारामारिबो की
काफी पीती नदी का नाम
फिर भी - कोला-क्रेक है
न कि काफी-क्रेक

विश्व बाज़ारवाद का
वचर्स्व
खिलाडि़यों के वस्त्रों के सीने आैर बांह
पर ही सिफ़र् नहीं
धरती आैर प्रकृति के
रग-रग में भी लिखा है -

नदी के पानी में
घुले काफी के पत्तों वाली नदी
काफी-क्रेक न होकर
आज भी कोला-क्रेक है!