भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी दुखी है / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
दुर्घटनाएँ हुईं घाट पर
नदी दुखी है
अंधे राजा के दरवाजे पर
सूरज की लाश पड़ी है
बाँट रहे धेला साहूजी
उनके द्वारे प्रजा खड़ी है
कल दंगे में ढहा दुआघर
नदी दुखी है
राख हुए पुरखे घर सारे
गाँव-गली में सन्नाटा है
जात-धरम के भेदभाव हैं -
शाहों ने सबको बाँटा है
सदमे में हैं ढाई आखर
नदी दुखी है
व्यापा कलजुग घोर नदी को
घटवारे भी हैं अपराधी
विश्वहाट को कैसे साधें
जुगत गुणीजन ने हे साधी
काँप रहा है बरगद थर-थर
नदी दुखी है