भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी प्यास देती है / ओम व्यास
Kavita Kosh से
अंधेरी रात ज़िंदगी में उजास देती है
दोस्त बनकर मुझे खुद नदी प्यास देती है
उसको सोचा जब कभी अकेले में
अजनबी रास्तों में नई तलाश देती है।
उसको देखा तो फागुन लौट आया
मन में होलोई ढेरों पलाश देती है।
उसका जाना बसन्त लगता है
खबर आने की नई सुवास देती है।
उसका हंसना फूलों का झरना
मुझको ऊर्जा प्रकाश देती है।
खत्म होना ही है इस कहानी को
बात सोचो भी तो अजब त्रास देती है।
रंग आस्था का इतना गहरा है
मन में उमंग और विश्वास देती है।