भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी बहुत दूर है / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
राजा ने बनवाये घाट नये
नदी बहुत दूर है
राजा फिर क्या करे
पान-फूल
राजा के बाग में
रानी के भाग में
बाकी सब खेत-पात
जलते हैं आग में
राक्षस जल पी गया
किस्सा मशहूर है
राजा फिर क्या करे
कानी गौरैया ने
बूंद-बूंद पानी की
चोरी की
परियों के टापू पर
आह बसी गोरी की
अंधे हैं कुएँ
और पनघट मजबूर हैं
राजा फिर क्या करे