भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी सूखी / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
हम नदी का विरुद गाते रहे
नदी सूखी
हाँ, समय के ताप को वह सह न पाई
व्यर्थ ही हम
शिव-जटाओं की रहे देते दुहाई
नदीतट पर बह रही थी
हवा रूखी
धूप जो थी सखी उसकी - हुई वैरी
आग सुलगा रही
बिरछ-गाछों के तले जलती दुपहरी
देख उठता धुआँ जंगल से
आँख दूखी
इधर रेती पर पड़ी मछली तड़पती
शाह की मीनार
तट पर धुएँ की दीवार धरती
घिरी उससे नदी प्यासी
हुई भूखी