भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
लाख कोशिश की
कि चल जाए
दवाइयों का जादू
सेवा से हो जाएं ठीक
नहीं हुआ चमत्कार लेकिन
मां की आंखें
उस गंगाजली पर थीं
जिसे भर लाई थीं वे
अपनी पिछली यात्रा में
धर्म में रहा हो उनका विश्वास
ऐसा देखा नहीं
वे बचे-खुचे दिनों में
रखे रहीं उस कुदाल को
जिससे तोड़ा उन्होंने कोयला
पच्चीस बरस तक काली अंधेरी खानों में
मां जल से उगी हैं
नदी को वे मां समझती थीं
00