Last modified on 14 सितम्बर 2020, at 23:16

नन्हा-सा दीया / सुरेश विमल

खूब अंधेरे से लड़ता है
मिट्टी का नन्हा-सा दीया

बात उजाले की रखता है
मिट्टी का नन्हा-सा दीया

घर-घर दिवाली करता है
मिट्टी का नन्हा-सा दीया

आंखों में अमृत भरता है
मिट्टी का नन्हा-सा दीया

शांत चित्त होकर जलता है
मिट्टी का नन्हा-सा दीया

कष्ट झेल कर मुस्कुराता है
मिट्टी का नन्हा-सा दीया।