भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नन्ही सी जान ज़िंदगी में प्यार किया जाये / मोती बी.ए.

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नन्ही सी जान में है जवानी का सितम क्यूँ
रग रग में नशा और नशे में है दर्द क्यूँ

ये इस लिये के ज़िंदगी में प्यार किया जाये
दो चार दिन है प्यार से गुज़ार दिया जाये
हाँ दो दिल जब एक होते हैं तब दो बने हैं क्यूँ
मिलने की तमन्ना है मगर मिलते नहीं हैं क्यूँ

ये इस लिये के दिल पे दिल निसार किया जाये
दो चार दिन है प्यार से गुज़ार दिया जाये

हाँ आँखों से आँख मिल गई फिर भी न चैन क्यूँ
हाँ पहचान हो गई मगर बेबसी है क्यूँ

ये इस लिये के इश्क़ का इज़हार किया जाये
दो चार दिन है प्यार से गुज़ार दिया जाये

हाँ इन मस्त निगाहों में परेशानियाँ हैं क्यूँ
बेताब दो दिलों में यूँ जवानियाँ हैं क्यूँ

ये इस लिये के अब ना इंतज़ार किया जाये
दो चार दिन है प्यार से गुज़ार दिया जाये