भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नफासत / प्रेम कुमार "सागर"
Kavita Kosh से
					
										
					
					
मेरे महबूब बस इतनी नफासत प्यार में है 
मेरी सुनवाई मेरे ही कातिल के दरबार में है |
अमीरों को सुना कहते हुए इश्क़-ए-दुकान में 
मज़ा जो बिकने में है वो नहीं खरीददार में है |
लड़कर जलजले से आजतक जीता कोई पगले 
वो कश्ती देख, अब भी, तेरे इंतज़ार में है |
कहीं अल्लाह को भी बन्दे भला भूल पाते है 
तेरी तस्वीर अब भी इस दिल-ऐ-लाचार में है |
चिकोटी काट लेता है भ्रमर को आज भी काँटा 
शरारत का नशा कुछ इस कदर बयार में है |
क्यूँ चिपका है किनारे से; ले ललकार लहरों का 
परीक्षा तेरी 'सागर' आज बस मझधार में है
 
	
	

