भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नभ का निर्माण / हरिवंशराय बच्चन
Kavita Kosh से
					
										
					
					
शब्द के आकाश पर उड़ता रहा,
- पद-चिह्न पंखों पर मिलेंगे।
 
एक दिन भोली किरण की लालिमा ने
- क्यों मुझे फुसला लिया था,
एक दिन घन-मुसकराती चंचला ने
- क्यों मुझे बहका दिया था,
- एक राका ने सितारों से इशारे
 
- क्यों मुझे सौ-सौ किए थे,
 
 
एक दिन मैंने गगन की नीलिमा को
- किसलिए जी भर पीया था?
- आज डैनों की पकी रोमावली में
 
- वे उड़ानें धुँधली याद-सी हैं;
 
शब्द के आकाश पर उड़ता रहा,
- पद-चिह्न पंखों पर मिलेंगे।
 
याद आते हैं गरूड़-दिग्गज धनों को
- चीरने वाले झपटकर,
और गौरव-गृद्ध सूरज से मिलाते
- आँख जो धँसते निरंतर
 
- गए अंबर में न जलकर पंख जब तक
 
 
- हो गए बेकार उनके, क्षार उनके,
 
 
हंस, जो चुगने गए नभ-मोतियों को
- और न लौटे न भू पर,
- चातकी, जो प्यास की सीमा बताना,
 
- जल न पीना, चाहती थी,
 
 
उस लगन, आदर्श, जीवट, आन के
- साथी मुझे क्या फिर मिलेंगे।
 
शब्द के आकाश पर उड़ता रहा,
- पद-चिह्न पंखों पर मिलेंगे।
 
और मेरे देखते ही देखते अब
- वक्त ऐसा आ गया है,
शब्द की धरती हुई जंतु-संकुल,
- जो यहाँ है, सब नया है,
- जो यहाँ रेंगा उसी ने लीक अपनी
 
- डाल दी, सीमा लगा दी,
 
 
और पिछलगुआ बने, अगुआ न बनकर,
- कौन ऐसा बेहाया है;
- गगन की उन्मुक्तता में राह अंतर
 
- की हुमासे औ' उठानें हैं बनातीं,
 
धरणि की संकीर्णता में रूढि़ के,
- आवर्त ही अक्सर मिलेंगे।
 
 
आज भी सीमा-रहित आकाश
- आकर्षण-निमंत्रण से भरा है,
 
आज पहले के युगों से सौ गुनी
- मानव-मनीषा उर्वरा है,
 
- आज अद्भुत स्वप्न के अभिनव क्षितिज
 
- हर प्रात खुलते जा रहे हैं,
 
 
मानदंड भविष्य का सितारों
- की हथेली पर धारा है;
- कल्पना के पुत्र अगुआई सदा करते
 
- रहे हैं, और आगे भी करेंगे,
 
है मुझे विश्वास मेरे वंशजों के
- पंख फिर पड़कें-हिलेंगे,
 
- फिर गगन-कंथन करेंगे!
 
शब्द के आकाश पर उड़ता रहा,
- पद-चिह्न पंखों पर मिलेंगे।
 
 
 
	
	

