भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नमन देश के प्रहरी को / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
Kavita Kosh से
नमन् देश के प्रहरी को ।
जंगल - झाड़ी, नदियों - नालों
खाई - खंदक , घाटी - ढालों
कंटक - कुश , पाँवों के छालों
से न तनिक जो विचलित होते
जिनको देश प्राण से प्यारा ।
नमन् देश के प्रहरी को ।।
शीतलहर मानो है जूती
मृत्यु - कहर मानो है लूती
व्यथा-वेदना तनिक न छूती
जो भय से न विचलित होते
जिनमें देश प्रेम की धारा ।
नमन् देश के प्रहरी को ।।
रात - दिवस जो देते पहरा
कण - कण से नाता है गहरा
दुश्मन जिन्हें देखकर थहरा
जो आँधी को आँख दिखाते
जिनका कीर्तिमान है न्यारा ।
नमन् देश के प्रहरी को ।।