भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नम है आकाश / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेड़ से लिपट कर
रोई हो जैसे रात :
निशाँ जिसके अभी बाक़ी हैं
फूलों पर।

पेड़ जैसे रोया हो
रख कर सर
पानी की गोदी में :
झील में तैरते हैं झर
गए जो पात।

आकाश के सीने में
खोई
रोई होगी झील
तभी तो नम है
अभी तक आकाश।