भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नयनों में / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रहे चाँदनी रात, तुम्हारे नयनों में ।
हँसता रहे प्रभात, तुम्हारे नयनों में ।

रहे अधर पर उषा मुस्काराती हरपल,
मत आये बरसात, तुम्हारे नयनों में।

मुधशाला है विवश करे क्या कर मलती,
झरते मदिर प्रपात, तुम्हारे नयनों में ।

पाता है जो झलक भूल पाता न कभी,
है कुछ ऐसी बात, तुम्हारे नयनों में ।

मुमकिन कहाँ जमानत इस मन मधुकर की,
कैद हुआ, जलजात तुम्हारे नयनों में ।

जब चाहों तब ध्वस्त करो धरती अम्बर
ध्वंसक झंझावात तुम्हारे नयनों में ।

हिल जाते मन प्राण एक क्षण दर्शन कर,
संयम खाता मात, तुम्हारे नयनों में ।