भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नयनों से पिघल-पिघल कज्जल कर रहा कपोलों को श्यामल / प्रेम नारायण 'पंकिल'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नयनों से पिघल-पिघल कज्जल कर रहा कपोलों को श्यामल।
पट सरका देता स्कंध-देश से बात न सुनता पवन चपल।
पलकों से हटा-हटा बिखरी अलकें चन्दा से बतियाती।
थिरकती मयूरी देख तुम्हारी स्मृति से भर आती छाती।
नासापुट भर जाते सुगंध से लगता बहुत समीप खड़े।
छिप-छिप कैसी करते लीलायें खिलवाड़ी हो प्राण! बड़े।
लीलाधारी! आ जा विकला बावरिया बरसाने वाली ।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन-वन के वनमाली ॥107॥