भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नया करती हुई / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बाँज का घना जंगल
दोपहर सूनी।

कब से झरे सूखे हुए पत्तों पर
पक कर नये झरते
पात की खड़कनः
जंगल की खामोशी को
नया करती हुई।

(1983)