भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नया साल जब आया / अवतार एनगिल
Kavita Kosh से
मैने नए नए साल से कहा
भूल जाओ
यात्राओं की यातना
फिलहाल जूते उतारो
गर्म पानी लो
धो लो पाँव
यह रहा तौलिया
पोंछ डालो
सूर्य से यहाँ तक
पहुँचने की थकान
वह मुस्कुराया
खिड़की तक आया
और पहली किरन के साथ
स्नानगृह में चला गया
जब हम
साथ- साथ, पास-पास बैठे
मैने उसे गिलास थमाया
और कहा—
हर्ज क्या है
गर कुछ पल
बहक भी जाएं हम?
‘मैं तो यात्री हूँ...
कहा उसने... और..... देखा मैने
कहीं नही था वह
मेज से द्वार
द्वार से आँगन
आँगन से सड़क तक
फैली थी
नये साल की
नयी धूप ।