भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नया साल / अंशु हर्ष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तुम मुस्कुरा दो
मेरे लिए तो वही नया साल है
जब तुम मेरी राहों में कदम बढ़ा दो
मेरे लिए वही नया साल है
जब तुम कह दो कि तुमसे जीवन है
मेरे लिए तो वही नया साल है
जब मुझे ये अहसास हो जायेगा कि
तुम्हारें जीवन का हर रंग मुझसे है
मेरे लिए वही नया साल है
जब तुम कह दोगे मुझे कि
तुम्हारें दिल की धड़कन मैं हूँ
बस मेरे लिए वही नया साल है ...