भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नयी होती हुई / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आओ
न सही मेंह-सी
रेत-सी ही सही
आँधी-सी घेर लो
तपता हुआ आकाश
भरने दो रोम-रोम
अपने से
झरने दो
अपने को
नयी होती हुई।
(1991)