भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नये थे जो पुराने हो गये हैं / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
नये थे जो पुराने हो गये हैं
पकी फसलों में दाने हो गये हैं।
गये अब दूध के सब दाँत मुँह से
ये बच्चे अब सयाने हो गये हैं।
सभी की अब गवाही हो चुकी है
अलग सबके फसाने हो गये हैं।
नहीं तेरा नहीं मेरा ज़माना
तिजारत के ठिकाने हो गये हैं।
उठी फिर से हवा पछुआ निगोड़ी
कई बूढ़े निशाने हो गये हैं।