भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नये देस का रंग नया था / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
नये देस का रंग नया था
धरती से आखश मिला था
दूर से दरियाओं का सोना
हरे समंदर में गिरता था
हंसता पानी, रोता पानी
मुझको आवाज़ें देता था
तेरे ध्यान की कश्ती लेकर
मैंने दरिया पर किया था
छोटी रात, सफ़र लम्बा था
मैं इक बस्ती में उतरा था
सुरमा नदी के घाट पे उस दिन
जाड़े का पहला मेला था
बारह सखियों का इक झुरमुट
सेज पे चक्कर काट रहा था
नई नकोर कुंवारी कलियाँ
कोरा बदन, कोरा चोला था
देख के जोबन की फुलवारी
सूरजमुखी का फूल खिला था
माथे पर सोने का झूमर
चिंगारी की तरह उड़ता था
बाली राधा, बाला मोहन
ऐसा नाच कहां देखा था
कुछ यादें, कुछ ख़ुशबू लेकर
मैं उस बस्ती से निकला था