भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नये समाज का सृजनहार / एस. मनोज
Kavita Kosh से
मैं गढ़ना चाहता हूँ
एक नया समाज
समतावाला, न्यायवाला
शान्ति और स्नेहवाला
मान और सम्मानवाला
व्यक्ति की पहचानवाला।
वे भी गढ़ना चाहते हैं
नया समाज
जहाँ सब कुछ
माल हो, बिकाऊ हो
कुछ भी नहीं टिकाऊ हो
नारी की देह हो
देह का व्यापार हो
व्यापार पर ही टिका
सारा बाजार हो
बाजार पर ही टिका
सत्ता का ताज हो।
नया समाज
न बनेगा मुझसे न उनसे
आप सब जैसा चाहेंगे
समाज वैसा ही बनेगा।
नए समाज का सृजनहार
आपको ही बनना है।