भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नर्गिस क़लम हुई है सजन तुझ नयन अगे / वली दक्कनी
Kavita Kosh से
नर्गिस क़लम हुई है सजन तुझ नयन अगे
शक्कर डुबी है आब में तेरे बचन अगे
ग़ुंचे कूँ गुल के आब में आना मुहाल है
तेरे दहन की बात कहूँ गर चमन अगे
डाला है तेरे चीरे ने ग़ुंचे कूँ पेच में
हर गुल है सीना चाक तेरे पैरहन अगे
है तुझ नयन के पास मेरा अजज़ बे असर
ज़ारी न जावे पेश कधी राहज़न अगे
कर हाल पर 'वली' के पिया लुत्फ़ सूँ नज़र
लाया है सर नियाज़ सूँ तेरे चरन अगे