Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:22

नशे में है अब समय / केदारनाथ अग्रवाल

समय को
मैंने
समय ने मुझे
जिया
समय ने
शराब
और
मैंने
पानी
पिया
नशे में है
अब समय
और
रोता
हूँ
मैं

रचनाकाल: २५-०८-१९६७