भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं, मुझे इस बरस फ़सल में घाटा नहीं हुआ / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं मुझे इस बरस फ़सल में
घाटा नहीं हुआ,
हुआ असल में यही कि
हिस्सा - बाँटा नहीं हुआ !
 
मेहनत मेरी धरती तेरी
यह क्या बात हुई,
जेठ - भायटा मैं झुलसा
तेरी बरसात हुई;
 
हलवाले का हाल
भूख - भर आटा नहीं हुआ !
हुआ असल में यही कि
हिस्सा - बाँटा नहीं हुआ ....

मैंने जोता - बोया - काटा
तूने लूट लिया,
मुझे महज़ दालान बैठ
हुक्के - सा घूँट लिया;
 
चमरौधा अब लौं पाँवों में
बाटा नहीं हुआ !
हुआ असल में यही कि
हिस्सा - बाँटा नहीं हुआ ....

मेरी ढही झोंपड़ी / तेरी
संसद - सौध बनी,
गेहूँ मेरी घुनी / हुई पर
तेरी सोन - कनी;
 
शोषण का दानव अंगुल - भर
नाटा नहीं हुआ !
हुआ असल में यही कि
हिस्सा - बाँटा नहीं हुआ ....