भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं अस्तित्व ही होता मिले दमखम नहीं होते / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
नहीं अस्तित्व ही होता मिले दमखम नहीं होते
हमारी माँ नहीं होती जगत में हम नहीं होते
जहाँ में लोग आते हैं मिले सुख-दुख यहाँ उनको
खुशी का अर्थ क्या जाने मिले जब ग़म नहीं होते
सुबह में सूर्य उगता है यही संदेश देता है
उजाले बाँट देने से उजाले कम नहीं होते
यहाँ पर आदमी पशु में रहे जब एक-सा सबकुछ
कहो फिर फर्क क्या होता अगर शमदम नहीं होते
पलायन कौन करता है जिसे उपलब्ध हो सबकुछ
महल को त्यागने वाले सभी गौतम नहीं होते
किसी की बेबफाई से अभी तक रो रहा य्बाबाय्
खुशी से जी रहा होता मिले मातम नहीं होते