Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 12:20

नहीं आया जहाँ कोई नृत्य करने / केदारनाथ अग्रवाल

नहीं आया जहाँ कोई नृत्य करने,

वहाँ आओ काल की गहराइयों में

मुक्त होकर प्यार करने ।

नहीं आया जहाँ कोई दीप धरने

वहाँ आओ मौन तम की घाटियों में

ज्योति की झंकार भरने ।