भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं गर्भगृह ऐसा, जिसमें नाथ! तुम्हें पधराऊँ / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

नहीं गर्भगृह ऐसा, जिसमें नाथ! तुम्हें पधराऊँ।
नहीं उपकरण पूजाके कुछ, जिनसे पूज रिझाऊँ॥
नहीं स्वर-सुधा फटे कण्ठमें, जो मैं गाय सुनाऊँ।
नहीं वाद्य, जो नाथ! तुम्हारे समुख सरस बजाऊँ॥
इस सराय-से घरमें प्रभु! तुम आ‌ओ तो आ जा‌ओ।
बिना बुलाये, पूजाकी कुछ बात न मनमें ला‌ओ॥
पामर-परित्राणका अपना मंगल विरद बढ़ा‌ओ।
इस पद-विमुख अधमपर बरबस कृपा-सुधा बरसा‌ओ॥