भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं चाहती / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
वह नहीं चाहती
कि खुले एक भी बटन
पति की कमीज़ का
और दिख जाए
वह घना स्याह बीहड़
जिसमें ख़ूँखार जानवरों के
भयानक करतब हैं
चाहती है कि ढका रहे
दबा रहे
निभता रहे यूँ ही
सब अच्छे से
यहीं से उसके पालतू होने की
शुरुआत होती है
क्या पता
चारा हो जाने की भी.