भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं तो / नरेश चंद्रकर
Kavita Kosh से
कोई छिप गया है
कवि की लिखी पंक्तियों में!
प्याज की डली होगी-
बिटिया का स्कूल-होमवर्क
बादाम का पेड़
वेतन-पर्ची
डॉक्टर की फीस की पुर्जा
कवि की नींद
कुछ-न-कुछ तो होगा ही
नहीं तो
बारह पंक्तियों की इस कविता से
ठन्न की आवाज़ ज़रूर गूँजती!!