भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं दर्द कोई यहाँ चाहता है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
नहीं दर्द कोई यहाँ चाहता है।
जो खुद बेवफ़ा है वफ़ा चाहता है॥
सदा नफ़रतों की उगाता फ़सल जो
मुहब्बत की अब वह दुआ चाहता है॥
कलम भी पकड़ना नहीं सीख पाया
वो पैग़ामे-उल्फ़त लिखा चाहता है॥
मुहब्बत की राहों पर जो बढ़ गया हो
भला कब वह होना जुदा चाहता है॥
मुसीबत के बादल हरिक ओर घिरते
न जाने कि अब क्या ख़ुदा चाहता है॥