भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं प्लास्टिक यूज करेंगे / जियाउर रहमान जाफरी
Kavita Kosh से
क्यों सब को कंफ्यूज करेंगे
नहीं प्लास्टिक यूज करेंगे
पॉलिथीन में जो आता है
कब मिट्टी में गल पाता है
उपजाऊ जो ज़मीं न होगी
खा कर क्या फिर भूख मिटेगी
नहीं अगर जो पेड़ रहेगा
कौन सांस फिर कैसे लेगा
है सेहत भी बहुत जरूरी
बिन इसके सब बात अधूरी
गुटखा खैनी या मद्य पीना
लिए बीमारी सैकड़ों जीना